Happy Birthday Sunil Grover: ऐसे ही नहीं है सुनील ग्रोवर खास, गुत्थी से छुटकी तक हर किरदार में डाल दी जान

Updated : Aug 04, 2022 16:25
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Sunil Grover: सुनील ग्रोवर ने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' में डॉ. मशहूर गुलाटी से लेकर गुत्थी और रिंकू देवी जैसे किरदार निभाए, जो टीवी इतिहास में आइकोनिक किरदार बन गए. अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त टाइमिंग से उन्होंने इंडस्ट्री में जबरदस्त कॉमेडियन की छाप छोड़ी है. आइये एक्टर के बर्थडे पर जानते हैं उनके कुछ मजेदार किरदारों के बारे में जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. 

गुत्थी

सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में गुत्थी (Gutthi) का किरदार निभाया था. इस शो में उनकी कई पंचलाइन काफी वायरल हुई थी. सुनील ग्रोवर ने नवंबर 2013 तक इस रोल को निभाया था. शो में इस किरदार को निभाने के बाद सुनील को घर-घर में पहचान मिली. उनके हेयरस्टाइल और एक्सप्रेशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया. 


डॉक्टर मशहूर गुलाटी

साल 2016 में सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा' शो शुरू हुआ था. इस शो में सुनील ग्रोवर एक नए किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी (Dr. Mashoor Gulhati) के तौर पर नजर आए थे.  इस किरदार में उनका घुंघराले बाल वाला लुक और डायलॉग काफी पॉपुलर हुए थे. साल 2018 में कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने इस शो को अलविदा कह दिया था. 

रिंकू देवी 

'द कपिल शर्मा' शो में सुनील ग्रोवर ने एक और महिला रिंकू देवी Rinku Devi का किरदार निभाया था. इस किरदार में  उनका डायलॉग 'हमारे पति हमें प्यार नहीं करते' और 'जिंदगी बर्बाद हो गया' काफी पॉपुलर हुआ था. कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें रिंकू देवी के किरदार की प्रेरणा अपने शो के एक क्रू मेंबर रहे राजन से मिली. राजन की पत्नी का नाम रिंकू देवी है. 

टोपी बहू

इसके अलावा सुनील ने 'गैंग्स ऑफ फिल्मिसतान' के एपिसोड में 'टोपी बहू' (Topi Bahu) का किरदार बखूबी निभाया था. ये किरदार 'साथ निभाना साथिया' डेली सोप की फीमेल लीड यानी 'गोपी बहू' के किरदार पर आधारित था. जिसमें सुनील ग्रोवर ने साड़ी पहनकर हूबहू गोपी बहू के किरदार को निभाते हुए आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया था, जिसमें 'गोपी बहू' के रूप में सुनील एक लैपटॉप को कपड़े की तरह धोते नजर आ रहे हैं.

छुटकी 

कपिल शर्मा के साथ अपनी कथित अनबन के बाद, सुनील ने छुटकी (Chutki)के रूप में स्टार प्लस के शो 'मेड इन इंडिया' से वापसी की. कॉमेडियन ने शो में अपने पुरान मशहूर किरदार 'गुत्थी' को एक अलग अवतार में फिर से जीवित किया. उन्होंने कपिल के शो की तरह इस शो में मशहूर हस्तियों को बुलाया था. 

सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी शो के अलावा कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया. अपनी धमाकेदार एक्टिंग से सुनील ने 'गब्बर' से लेकर सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' और 'पटाखा' जैसी शानदार फिल्में की हैं. इसके अलावा वेब सीरीज 'तांडव' में उनका रोल सभी ने खूब पसंद किया था. अब उनके पास 'जवान', 'अलविदा' जैसे कई प्रोजेक्ट हैं. 

ये भी देखें: 'Khatron Ke Khiladi 12' में फिर से वापसी करेंगे Pratik Sehajpal!, 31 जुलाई को शो से हुए थे बाहर

Sunil GroverBirthday SpecialGutthi

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब