Sunny Deol Birthday Special : एंग्री यंग मैन सनी देओल आज यानी 19 अक्टूबर को अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सनी अपने दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. स्टार किड सनी सदाबहार एक्टर धर्मेद्र के बेटे हैं. सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी. अपने करियर में सनी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किए है और कई अवार्ड हासिल किए हैं.
डायरेक्टर जे पी दत्ता की ये फिल्म जनता के बीच देशभक्ति और गर्व की भावनाओं को जगाने वाली सुपरहिट फिल्म बनीं. इस फिल्म में सनी ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध से प्रेरित है. इस फिल्म के संगीतकार अनु मलिक हैं और गीतकार जावेद अख्तर है. बॉर्डर ने 3 नेशनल अवार्ड, 4 फिल्मफेयर अवार्ड समेत कई अवार्ड्स अपने नाम किए.
ये फिल्म एक्शन ही नहीं बल्कि पिता और बेटे के रिश्ते को दिखाने वाली इमोशनल फिल्म है. करीब 4 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ की शानदार कमाई की थी. एक्ट्रस मीनाक्षी की ये आखिरी फिल्म भी मानी जाती है. इसके गाने भी काफी फेमस हुए. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया.
माना जाता है कि 'शोले' के बाद सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म 'गदर' है. अनिल शर्मा की यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय की लव स्टोरी को दिखाती है. फिल्म में सकीना यानी अमीषा पटेल विभाजन के बाद हुए दंगों के समय सीमा के भारतीय हिस्से में रह जाती है, तब तारा सिंह यानी सनी देओल उनको बचा लेते हैं. फिर दोनों शादी कर लेते है और तब आता है कहानी में ट्विस्ट.
राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में सनी ने एक वकील के रूप में एक शानदार भूमिका निभाई है. इस फिल्म में एक नौकरानी के रेप होने के बाद एक्ट्रेस मीनाक्षी न्याय के लिए लड़ती हुई दिखाई देती है. इस फिल्म में सनी का फेमस डॉयलॉग 'तारीख पे तारीख' और 'ढाई किलो का हाथ' आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में बसा है.
सनी देओल, राज बब्बर, मौसमी चटर्जी और अमरीश पुरी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए सनी को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड मिला था. साथ ही 1990 के बॉलीवुड सिनेमा की सबसे ज्यादा फाइनेंशियल बेनिफिट देने वाली भारतीय फिल्मों में दूसरे स्थान पर रहीं. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिमेक किया गया.
ये भी देखें: 'Bhediya': डॉक्टर के किरदार में लोगों को डराती दिखेंगी कृति सेनन, मिलिए 'भेड़िया की डॉक्टर' अंकिता से