Sushmita sen Birthday : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. वो 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. सुष्मिता ने 1996 में महेश भट्ट की 'दस्तक' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी. तब से ही एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी सुंदरता बल्कि अपनी बेमिसाल एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं.
सुष्मिता सेन ने क्राइम थ्रिलर 'आर्या' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया, जो कथित तौर पर डच सीरीज़ 'पेनोज़ा' (Penoza) का रीमेक है. सुष्मिता ने सीरीज़ में एक केयरिंग मां और प्यार करने वाली पत्नी आर्या की भूमिका निभाई, जो अपने पति के अवैध कारोबार से अनजान है. पति की मौत के बाद वो अपराध की एक अंधेरी दुनिया में फंस गई है. जहां वो अपने बच्चों की सुरक्षा करती है.
इस सीरीज में चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, वीरेन वजीरानी, विकास कुमार, अंकुर भाटिया और नमित दास भी अहम रोल में हैं. 'आर्या' का दूसरा सीज़न दिसंबर 2021 में रिलीज़ हुआ और शो का तीसरा सीज़न जल्द ही रिलीज़ होने की उम्मीद है.
इस कॉमेडी-ड्रामा में सुष्मिता सेन, सलमान खान, कैटरीना कैफ और सोहेल खान थे. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में, सुष्मिता ने नैना नाम की एक नर्स का किरदार निभाया था. जो आर्थोपेडिक सर्जन (सलमान खान), समीर की मदद करती है. सर्जन और नैना महिलाओं को समीर से दूर रखने के लिए एक दूसरे से शादी करने के बारे में झूठ बोलते हैं. हालांकि, जब उसे समीर को सोनिया से प्यार हो जाता है, तो वे तलाक का नाटक करते हैं, ताकि वह उस लड़की से शादी कर सके जिसे वह हकीकत में प्यार करता है.
फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-ड्रामा में सुष्मिता ने शाहरुख खान, जायद खान, सुनील शेट्टी और अमृता राव के साथ अभिनय किया. उसने एक कॉलेज में केमिस्ट्री टीचर चांदनी की भूमिका निभाई, जहां उसे अपने छात्र से प्यार हो जाता है, जिसे शाहरुख ने निभाया था.
फिल्म में सुष्मिता ने ब्लाइंड लोगों को ट्रेड करने वाली टीचर नेहा श्रीवास्तव की भूमिका निभाई. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म को दर्शकों ने इसकी अनूठी कहानी, बेहतरीन निर्देशन और एक्टिंग के लिए खूब सराहाथा गुजराती नाटक 'आंधलो पातो' पर आधारित इस फिल्म में तीन ब्लाइंड लोगो की कहानी है जो एक बैंक को लूटते हैं.
डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुष्मिता, सलमान खान और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था. पूर्व मिस यूनिवर्स ने फिल्म में एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है जो एक शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशन में होती है. कॉमेडी ड्रामा में कुछ क्लासिक डांस नंबर जैसे 'चुनरी चुनरी' और 'इश्क सोना है' काफी फेमस हुए थे.
ये भी देखें: Ravi Jadhav ने किया बड़ा ऐलान, अटल बिहारी वाजपेयी पर बन रही फिल्म में दिखेंगे Pankaj Tripathi