Happy Birthday Sushmita sen: 'Main Hoon Na' से 'Aarya' तक देखिए एक्ट्रेस के वो पांच दमदार किरदार

Updated : Nov 19, 2022 14:41
|
Editorji News Desk

Sushmita sen Birthday : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. वो 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. सुष्मिता ने 1996 में महेश भट्ट की 'दस्तक' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी. तब से ही एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी सुंदरता बल्कि अपनी बेमिसाल एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं.

आइये देखते हैं एक्ट्रेस की वो पांच फिल्में जिसमें सुष्मिता ने दमदार रोल किए

'आर्या'(Aarya) सीरीज 

सुष्मिता सेन ने क्राइम थ्रिलर 'आर्या' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया, जो कथित तौर पर डच सीरीज़ 'पेनोज़ा' (Penoza) का रीमेक है.  सुष्मिता ने सीरीज़ में एक केयरिंग मां और प्यार करने वाली पत्नी आर्या की भूमिका निभाई, जो अपने पति के अवैध कारोबार से अनजान है. पति की मौत के बाद वो अपराध की एक अंधेरी दुनिया में फंस गई है. जहां वो अपने बच्चों की सुरक्षा करती है.

इस सीरीज  में चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, वीरेन वजीरानी, ​​विकास कुमार, अंकुर भाटिया और नमित दास भी अहम रोल में हैं. 'आर्या' का दूसरा सीज़न दिसंबर 2021 में रिलीज़ हुआ और शो का तीसरा सीज़न जल्द ही रिलीज़ होने की उम्मीद है.

मैंने प्यार क्यों किया? (Maine Pyaar Kyun Kiya? -2005)

इस कॉमेडी-ड्रामा में सुष्मिता सेन, सलमान खान, कैटरीना कैफ और सोहेल खान थे. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में, सुष्मिता ने नैना नाम की एक नर्स का किरदार निभाया था. जो आर्थोपेडिक सर्जन (सलमान खान), समीर की मदद करती है. सर्जन और नैना महिलाओं को समीर से दूर रखने के लिए एक दूसरे से शादी करने के बारे में झूठ बोलते हैं. हालांकि, जब उसे समीर को सोनिया से प्यार हो जाता है, तो वे तलाक का नाटक करते हैं, ताकि वह उस लड़की से शादी कर सके जिसे वह हकीकत में प्यार करता है. 

मैं हूं ना (Main Hoon Na-2004)

फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-ड्रामा में सुष्मिता ने शाहरुख खान, जायद खान, सुनील शेट्टी और अमृता राव के साथ अभिनय किया. उसने एक कॉलेज में केमिस्ट्री टीचर चांदनी की भूमिका निभाई, जहां उसे अपने छात्र से प्यार हो जाता है, जिसे शाहरुख ने निभाया था. 

'आंखें' (Aankhen-2002)

फिल्म में सुष्मिता ने ब्लाइंड लोगों को ट्रेड करने वाली टीचर नेहा श्रीवास्तव की भूमिका निभाई. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म को दर्शकों ने इसकी अनूठी कहानी, बेहतरीन निर्देशन और एक्टिंग के लिए खूब सराहाथा गुजराती नाटक 'आंधलो पातो' पर आधारित इस फिल्म में तीन ब्लाइंड लोगो की कहानी है जो एक बैंक को लूटते हैं. 

बीवी नंबर 1 (Biwi No. 1-1999)

डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुष्मिता, सलमान खान और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था.  पूर्व मिस यूनिवर्स ने फिल्म में एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है जो एक शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशन में होती है. कॉमेडी ड्रामा में कुछ क्लासिक डांस नंबर जैसे 'चुनरी चुनरी' और 'इश्क सोना है' काफी फेमस हुए थे. 

ये भी देखें: Ravi Jadhav ने किया बड़ा ऐलान, अटल बिहारी वाजपेयी पर बन रही फिल्म में दिखेंगे Pankaj Tripathi

aaryaMain Hoon NaSushmita SenBirthday celebrationAarya 2

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब