Happy Birthday Taimur: बॉलीवुड के सबसे चहेते किड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) 20 दिसंबर 2022 को 6 साल के हो गए हैं. बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने प्यारे टिम यानी तैमूर के लिए एक पोस्ट लिखा है.
अपने बेटे पर प्यार बरसाती हुए करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टिम क्या तुम इस धरती के अंत को देख सकते हो? ये जितनी दूर है मैं तुमसे उतना प्यार करती हूं. सपने देखते रहो मेरे बच्चे, डूबते सूरज का पीछा करो और ढूंढो... और हां, अपने बेड पर जम्प करते हुए, खुद का म्यूजिक बनाओ, गिटार बजाओ और जब तुम अपना खुद का बैंड बनाओगे, तो तुम्हें पता है कि सबसे ज्यादा तेज तुम्हारे लिए कौन चिल्लाएगा. हैप्पी बर्थडे बेटा! मेरा टिम टिम, मेरा बेटा.'
वहीं तैमूर की बुआ सोहा अली खान ने भतीजे के साथ अपनी बेटी इनाया का वीडियो शेयर करते हुए विश किया है. करीना की बड़ी बहन यानी तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे हमारी जान टिम टिम. अब बड़ा हो गया है'.
इसके साथ ही सोनम कपूर, मलाइका, अमृता अरोरा, नेहा धूपिया, सबा पटौदी समेत कई सेलेब्स की बधाइयों का तांता लग गया है.
ये भी देखें: Money Laundering Case: जब्त होगी सुकेश की पत्नी की कार, अब Jacqueline ने मांगी नई परमिशन