Happy Birthday Tiger shroff: एक्टर जैकी श्रॉफ और निर्माता आयशा दत्त के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपने बॉलीवुड करियर के नौ साल के अंदर ही अपने डांस और एक्शन कौशल से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 2014 में 'हीरोपंती' के साथ अपनी शुरुआत की और फिर 'बाघी' (2016), इसके सीक्वल 'बागी 2' और 'वॉर' (2019) जैसी व्यावसायिक रूप से सफल एक्शन फिल्मों में अभिनय किया. हालांकि एक्टर की निजी जिंदगी के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है.
क्या आप जानते हैं टाइगर उनका असली नाम नहीं है?
उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. जैकी ने उनका नाम टाइगर इसलिए रखा था क्योंकि जब वह छोटे थे तो टाइगर की तरह काटते थे. टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था और उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम कृष्णा है.
ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं टाइगर
टाइगर एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट हैं. उनका एक्टिंग की ओर कोई झुकाव नहीं था, लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया. मार्शल आर्ट, जिम्नास्टिक और डांस में महारथ रखने वाले एक्टर काफी टेलेंटेड हैं.
श्रद्धा कपूर और टाइगर है बेस्ट फ्रेंड्स
टाइगर और श्रद्धा कपूर बचपन के दोस्त हैं.उन्होंने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में एक साथ पढ़ाईं की. दोनों को फिल्म 'बागी' में पर्दे पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते देखा गया था.
2009 में रिजेक्टे किया टीवी डेब्यू
क्या आप जानते हैं टाइगर श्रॉफ को 2009 में टीवी शो 'फौजी' में मुख्य भूमिका की पेशकश की गई थी? हालांकि, उन्होंने इसे करने से मना कर दिया क्योंकि वह उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते थे जो टेलीविजन से शुरू होता है और फिल्मों पर खत्म होता है. उन्होंने कृति सेनन के साथ 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में शुरुआत की.
आमिर खान के बड़े फैन हैं टाइगर
टाइगर श्रॉफ को एक्टर आमिर खान ही हीरो की पूजा के लायक लगते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'आमिर न सिर्फ इंडस्ट्री के सबसे अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि वह सबसे अच्छे इंसानों में से भी एक हैं. वो एक बिग स्टार और विनम्र है. मेरे पास उनकी सादगी और इंसानियत का 100 फीसदी है मैं चाहता हूं कि मुझे उनके स्टारडम का 50 फीसदी भी मिल जाए.' यहां एक और मज़ेदार फेक्ट ये है कि टाइगर ने 'धूम 3' में उनकी भूमिका के लिए जिम वर्कआउट सेशन के दौरान आमिर की मदद की थी.
टाइगर को है इस बात का पछतावा
टाइगर श्रॉफ की क्लियर स्किन, आंखें और शानदार बॉडी है, हालांकि, एक चीज जो वो चाहता है वह ये कि वो कुछ और लंबे होते. एक्टर को इस बात का पछतावा है कि वह अपने पिता जैकी श्रॉफ जितने लंबे नहीं हैं.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan जल्द कोर्ट रूम ड्रामा में नजर आएंगे, रिभु दासगुप्ता की 'सेक्शन 84' का किया ऐलान