तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर 'गोलमाल' (Golmaal), 'खाकी' (Khakee), और 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) जैसी फिल्मों में नजर आए थे. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. तुषार सरोगेसी से सिंगल फादर बने हैं. तुषार अपने बेटे लक्ष्य संग इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. आइए तुषार के बेटे संग बिताए कुछ खूबसूरत पलों पर एक नजर डालते हैं.
'गणेश उत्सव'
तुषार ने इंस्टाग्राम पर 'गणेश उत्सव' के मौके पर बेटे संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर थी. इस फोटो में दोनों बप्पा के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में एक्टर बप्पा की ओर इशारा करते दिख रहे हैं. ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आई थी.
'लक्ष्य का बर्थडे बैश'
तुषार कपूर ने बेटे लक्ष्य के बर्थडे पर तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में बाप बेटे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. फोटो में लक्ष्य काफी क्यूट दिख रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा था, 'बार बार दिन यह आए बार बार दिल यह गाए, तुम जियो हज़ारों साल यह मेरी हैं आरज़ू! हैपी बर्थडे टू यू'.
'होली के रंग में रंगे तुषार-लक्ष्य'
तुषार कपूर ने होली के मौके पर बेटे संग कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इस फोटो में एक्टर पिचकारी लिए बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में तुषार फनी पोज देते दिख रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
'हैप्पी बर्थडे पापा'
तुषार ने अपने पिछले बर्थडे की कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस वीडियो में लक्ष्य अपने पिता को बर्थडे सरप्राइज देते नजर आए. वीडियो में तुषार केक कट करते दिख रहे हैं. वहीं लक्ष्य ने अपने पिता को एक लेटर भी दिया, जिसमें लक्ष्य ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा'.
'फादर्स डे'
तुषार कपूर ने 'फादर्स डे' पर अपने बेटे संग क्यूट सी फोटोज शेयर की थीं. जिनमें से एक तस्वीर में तुषार और लक्ष्य ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में एक्टर बेटे संग अपना टाईम स्पेंड करते दिख रहे हैं.
ये भी देखें: Hansika Motwani जयपुर के 450 साल पुराने किले में रचाएंगी शादी, माता की चौकी से होगी फंक्शन की शुरुआत