Happy Birthday Twinkle Khanna : ट्विंकल खन्ना दो सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं और उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार से शादी की है. वह खुद भी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने 'बादशाह', 'जब प्यार किसी से होता है', 'बरसात', 'इतिहास' समेत कई अन्य फिल्मों में काम किया है. 2001 में, उन्होंने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार से शादी करने के बाद एक्टिंग को छोड़ दिया.
इन सालों में, ट्विंकल ने लेखक, इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म मेकर के तौर पर कई काम किए हैं. ट्विंकल खन्ना के खास दिन पर आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर पर.
ट्विंकल ने अपने दिल और इंटीरियर डिजाइनिंग को लेकर अपने जुनून के लिए एक्टिंग के करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने दोस्त गुरलीन मनचंदा के साथ पार्टनरशिप में, मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में द व्हाइट विंडो नाम से अपना इंटीरियर डिज़ाइन स्टोर खोला.
स्टोर को एक प्रतिष्ठित Elle (एले) डेकोर इंटरनेशनल डिज़ाइन अवार्ड (Elle डेकोर पत्रिका के भारतीय संस्करण से) भी मिल चुका है. ट्विंकल ने रानी मुखर्जी के बंगले सहित कई सेलिब्रिटी के घरों का इंटीरियर भी किया है.
ट्विंकल ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स (Grazing Goat Pictures) की को-फाउंडर भी हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्मों 'तीस मार खान' (2010), 'पटियाला हाउस' (2011), 'थैंक यू' (2011), 'खिलाड़ी 786' (2012), और 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' (2014) को भी को-प्रोड्यूस किया है.
2016 में, उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस मिसेज फनीबोन्स मूवीज लॉन्च किया. जिसने 'पैडमैन' का सह-निर्माण किया. जिसने 2018 में सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.
ट्विंकल एक कॉलम तो लिखती ही हैं वो एक लेखक भी हैं. वो ट्विटर पर अपने मजाकिया अंदाज और मजाकिया जवाबों के लिए जानी जाती हैं. ट्विंकल ने तीन उपन्यास 'पैजामाज आर फोरगिविंग', 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' और 'मिसेज फनीबोन्स' जारी हो चुके हैं.
उनकी पहली नॉन-फिक्शन बुक, 'मिसेज फनीबोन्स' को 2015 में रिलीज़ किया गया था, जिसे बेस्टसेलर घोषित किया गया. ट्विंकल उस साल भारत की बेस्ट सेलर लेखिका बन गईं थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू जब अक्षय कुमार ने लिया तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि वो मैं टविंकल खन्ना का ट्विटर देखते हैं उन्होंने कहा था कि 'जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी.'हालांकि ट्विंकल ने उनके इसका मजेदार जवाब दिया था.
बच्चों और स्लम समुदायों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए ट्विंकल ने सेव द चिल्ड्रेन के साथ हाथ मिलाया. 2018 में, उन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में बोलने के लिए इनवाइट किया गया था. उन्हें संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में एक प्रतिष्ठित पैनल का हिस्सा बनने के लिए भी आमंत्रित किया गया था.
वो विश्व स्तर पर मासिक धर्म स्वच्छता और स्वच्छता के बारे में बात करने के लिए बीबीसी वर्ल्ड इम्पैक्ट शो में भी दिखाई दी थी.
साल 2019 में ट्विंकल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ट्वीक इंडिया (Tweak India) लॉन्च किया. जिसमें वे महिलाओं को उनकी सेहत, फिटनेस, पेरेंटिंग, करियर, रिलेशनशिप्स समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मदद करती हैं.
ये भी देखें : Nakuul Mehta ने 'Bade Achhe Lagte Hain 2' छोड़ने पर कहा- ये जाने का सही वक्त था