Happy Birthday Vidya Balan: विद्या बालन भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह निडर है और हमेशा अपने आप में विश्वास रखती. फिल्में और उनका ड्रेसिंग स्टाइल बताता है कि वो क्या हैं?
फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद, विद्या बालन ने उस रूढ़िवादी धारणा को तोड़ दिया जिसके मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देखा जाता था. केवल एक सुंदर चेहरा और जीरो फिगर होने के बजाय, वो हमेशा शानदार एक्टिंग और अपने अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
विद्या ने 1995 में टीवी शो 'हम पांच' से एक्टिंग की शुरुआत की. उन्होंने बंगाली फिल्म 'भालो थेको' (2003) में एक्टिंग से अपना फिल्मों का सफर शुरू किया. 2005 में आई ड्रामा 'परिणीता' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसे काफी तारीफ मिली. इसके बाद 'लगे रहो मुन्ना भाई' (2006) और 'भूल भुलैया' (2007) को बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता मिली.
दिवंगत एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की भूमिका निभाने से लेकर एक वैज्ञानिक का रोल निभाने तक, विद्या ने अपने किरदारों से से दिल जीत लिया है. उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका हैं, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सात फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. उन्हें 2014 में भारत सरकार की ओर से पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
विद्या न सिर्फ अपने सहज प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अलग-अलग मुद्दों पर अपने मुखर अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. इन सालों में, उन्होंने अपनी उम्र को स्वीकार करने पर करने से लेकर, फेक ब्यूटी प्रोडक्ट्स मानकों के लिए समाज की आलोचना और शोबिज में महिलाओं के वस्तुकरण के मुद्दे को भी उठाया है.
साथ ही, दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के बाद, विद्या बालन ने हमें दिखाया है कि कैसे साड़ी में रहना कितना सहज है. अपने फैशन सेंस के लिए अक्सर ट्रोल की जाने वाली एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू में बताया कि वह पहले वो स्टाइलिस्ट और फैशन के आगे झुक जाती थी, लेकिन अब वह कंफर्ट को चुनती हैं.
विद्या महिला सशक्तिकरण का समर्थन करती है. उन्हें 2017 में भारतीय केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था. विद्या बालन ने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है.