बेहतरीन क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर को अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स बधाई दे रहे है. वहीं विराट की जीवनसाथी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) खास अंदाज में विश करने से कहा पीछे रह सकती थी.
अब अनुष्का ने एक पोस्ट शेयर विराट की तारीफ करते हुए बर्थडे विश किया है. अनुष्का ने विराट की तारीफ में लिखी एक खबर, विराट की एर मजेदार फोटो और विराट के साथ खुद की एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट शेयर की है.
वह सचमुच अपने जीवन की हर भूमिका में बेहतरीन है! और अब भी अपने साथ में कुछ नई उपलब्धियां जोड़ते जा रहे हैं. मैं आपसे इस जन्म में और हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी, हर पल, चाहे कुछ भी हो जाए.'
अनुष्का और विराट की एक प्यारी सी बेटी वामिका भी है. जिसकी तस्वीर एक मंदिक में दर्शन करने के दौरान वायरल हुई थी. अब खबरें जोरों पर हैं कि अनुष्का फिर से मां बनने वाली हैं. लेकिन पति और पत्नी दोनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि अनुष्का ने इस बार करवा चौथ का व्रत भी नहीं रखा था. इसलिए इस बात पर मुहर लगती नजर आ रही है कि वो सचमुच प्रेग्नेंट हैं.
ये भी देखें: Happy Birthday Athiya: Suniel Shetty ने बेटी अथिया को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर किया तस्वीर