Yami Gautam Best Movies List : यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपने अलग-अलग किरदारों और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने 'ग्लो एंड लवली' (Glow & Lovely) के विज्ञापन से कम समय में ही पहचान हासिल कर ली और फिर टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिंग कर अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद यामी ने साउथ की फिल्में कीं और फिर हो गई बॉलीवुड में एंट्री.
बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित ये फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म मुंबई में एक दुर्भाग्यपूर्ण गुरुवार दिन की कहानी बताती है. एक नर्सरी स्कूल की शिक्षिका नैना 16 बच्चों को बंधक बना लेती है और अथाह मांगों की लिस्ट तैयार करती है.
अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में यामी ने आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर की है. फिल्म की कहानी 'बाला' के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुछ समय से अपने गंजेपन से परेशान है और समाज द्वारा बनाई गई खूबसूरती के मानकों पर खरा-उतरने के लिए संघर्ष करता है. जब उसकी लव लाइफ दांव पर लगती है तो वह एक सांवले रंग के वकील की मदद लेता है. यामी ने फिल्म में बाला की पत्नी परी मिश्रा की भूमिका निभाई थी.
फिल्म का निर्देशन यामी के पति आदित्य धर ने किया था. इस मिलिट्री एक्शन फिल्म में यामी के साथ विक्की कौशल नजर आते हैं, जो 2016 में हुए उरी अटैक का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. विक्की ने भारतीय सेना के मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका निभाई, जो LOC के पार आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ एक गुप्त अभियान का नेतृत्व करता है. यामी ने एक अंडरकवर रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी.
संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर में यामी गौतम और ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म एक ब्लाइंड कपल रोहन और सुप्रिया की कहानी को दिखाया गया है. उनके जीवन की खुशिया तब छिन जाती है, जब सुप्रिया का राजनीतिक संबंधों वाले कुछ लोग रेप कर देते हैं, जिसके बाद सुप्रिया आत्महत्या कर लेती है. रोहन फिर बदला लेने की कसम खाता है. यामी को अपने किरदार के लिए काफी तारीफ मिली. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिली थी.
शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की कहानी स्पर्म डोनेशन से संबंधित है. ये फिल्म यामी और आयुष्मान की पहली फिल्म थी. फर्टिलिटी क्लिनिक और स्पर्म बैंक के मालिक डॉ. बलदेव हेल्दी स्पर्म डोनर की तलाश में होते हैं और उनकी तलाश तब खत्म होती है, जब उनकी मुलाकात एक खूबसूरत पंजाबी लड़के विक्की से होती है. यामी ने विक्की की पत्नी आशिमा टूना रॉय की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने ब्लैक आउटफिट में जीता फैंस का दिल, मेकअप करती दिखीं एक्ट्रेस