मुंबई की मायानगरी में एक्टर, डायरेक्टर बनने तो कई लोग आते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों की किस्मत का सितारा चमक पाता है. बॉलीवुड के इस सफल डायरेक्टर की किस्मत का सितारा बड़ा कमाल का है, क्योकि बॉलीवुड में एकलौते राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी डायरेक्ट की गई एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. पांचों फिल्में सुपरहित साबित हुई.
तो चलिए आपको बताते हैं उनकी पांच सुपरहिट फिल्मों के बारे में.
संजू (Sanju)
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छूने का काम किया. फिल्म 'संजू' (Sanju) संजय दत्त की बायोपिक हैं, जिसमें बाबा के किरदार में रणबीर कपूर नज़र आए थे. साल 2018 में आई फिल्म संजू सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी. दिल को छू लेने वाली इस कहानी में विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा भी थे, फिल्म ने कई अवार्ड्स भी जीते.
पीके (PK)
'3 इडियट्स' की अपार सफलता के बाद, राजू हिरानी, आमिर खान के साथ एक बार फिर एक दिलचस्प और हटके कहानी लेकर आए. 'पीके' (PK) के जरिए एक एलियन ने पृथ्वी के लोगों को धर्म और भगवान के नाम पर फैली तमाम कुरीतियों के बारे में जागरूक करने में मदद की. फिल्म में अनुष्का शर्मा और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी थे. ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई और सुपरहिट हुई.
3 ईडियट्स (3 idiots)
हिंदी सिनेमा की टॉप 10 फिल्मों में से एक के रूप में पहचान बनाने वाली ' 3 इडियट्स' (3 idiots) किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के लिए एक सिलेबस की तरह है. वास्तविक जीवन और शिक्षा में चलने वाले कॉम्पटिशन पर आधारित, 3 इडियट्स एक दिल छू लेने वाले सोशल मैसेज के साथ मज़ेदार और मनोरंजक है. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई थी और सुपरहिट रही.
मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai Mbbs)
पहली फिल्म है साल 2003 में आई 'मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai Mbbs)'. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के ज़रिए संजय दत्त और अरशद वारसी इस कदर छाए थे कि वो आज भी मुन्नाभाई और सर्किट के नाम से जाने जाते हैं. इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी.
लगे रहो मुन्नाभाई (Lage Raho Munna Bhai)
साल 2006 में राजकुमार हिरानी लेकर आए इसी फिल्म का सिक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई (Lage Raho Munna Bhai)' है. इसमें मुन्नाभाई और सर्किट के साथ 'महात्मा गांधी' के सिद्धांतों के बारे में दिखाया गया था. फिल्म में संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन भी नज़र आई थीं. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
बहरहाल, पांच सुपरहिट फिल्में देने के बाद राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म शाहरुख खान के साथ होने वाली है. 'डंकी (Dunki)' नाम की आने वाली फिल्म की घोषणा हो चुकी है. जो साल 2023 में रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Cirkus' की शूटिंग हुई खत्म, Ranveer Singh ने किया Rohit Shetty संग प्रोमोशन का ऐलान