दिवाली (Diwali) का त्योहार किसे नहीं पसंद होता है. ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों पर इसका खुमार ना चढे, ऐसा हो नही सकता है. बॉलीवुड फिल्मों में भी दिवाली का त्योहार भव्य रुप से मनाया जाता है. बड़ी-बड़ी लाइटें, हर तरफ दीपक की जगमगाहट और ढेर सारा नाच-गाना इस त्योहार को खूबसूरत बना देता है. भले ही फिल्में पुरानी हो जाती हो, लेकिन दिवाली के गाने हर साल लोगों की यादों को ताजा कर जाते हैं.
आईए आज हम आपको बॉलीवुड के उन बेहद खूबसूरत गानों के बारे में बताते हैं, जिनके साथ आपकी दिवाली और भी खूबसूरत हो जाएगी.
'हैप्पी दिवाली' (Home Delivery)
दिवाली पर हर बच्चों का फेवरेट गाना 'हैप्पी दिवाली' आज भी दिवाली के गानों में टॉप पर है. इस गाने के बिन मानो बच्चों का त्योहार अधूरा सा ही लगता है. दिवाली के अवसर पर बच्चे इस गाने पर झुमते हुए पटाखे जलाते नजर आते हैं.
दीपावाली मनाई सुहानी (Shirdi Ke Sai Baba)
शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी की फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' के इस भक्ति गीत को सिंगर आशा भोंसले ने गाया था और गीत पांडुरंग दीक्षित ने लिखे थे. गाने दिवाली उत्सव पर आधारित है और साईं बाबा को अपनी दिव्य शक्तियों को दिखाते हुए और दीये जलाते हुए देखा जा सकता है.
'आई है दिवाली' (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya- 2001)
गोविंदा और तब्बू स्टारर फिल्म 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया' का यह गाना 'आई है दिवाली' आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है. इस गाने को दिवाली पर सुनकर त्योहार काफी खास बन जाता हैं.
'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham)
'कभी खुशी कभी गम' को लता मंगेशकर ने गाया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर हैं. गाने में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है और नंदिनी को अपने बेटे राहुल के लंदन से लौटने का इंतजार है. गाने के खूबसूरत बोल समीर अंजान ने लिखे हैं.
'दीप दिवाली के झूठे' (Jugnu)
'दीप दिवाली के झुठे' गाना 1973 में आई फिल्म 'जुगनू' का है, जिसमें धर्मेंद्र देओल और हेमा मालिनी हैं. इसे किशोर कुमार और सुष्मा श्रेष्ठ ने गाया है. गाने में धर्मेंद्र को स्कूली बच्चों के साथ ट्रिप के दौरान मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं.