ईद उल-फितर के जश्न के साथ रमजान पवित्र महीने का अंत हो जाएगा और फिर भारत समेत अन्य देशों में ईद मनाई जाएगी. अब जहां आम लोग इस जश्न को सेलिब्रेट करेंगे वहीं अपने बॉलीवुड समेत टेलीविज़न स्टार भी ईद सेलिब्रेट करेंगे. शुरू करते हैं शाहरुख खान से जो अपने जन्मदिन अलावा ईद के ख़ास मौके पर अपने फैंस के लिए बालकानी में आते हैं और उनका अभिवादन करते हैं. जहां किंग खान की झलक पाने को लोग बेताब रहते हैं.
सलमान ख़ान
सलमान खान अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक ग्रैंड सेलिब्रेशन करते हैं. दबंग खान परिवार के बीच शाही दावत के अलावा अपने चाहने वालों के लिए गैलेक्सी की बालकानी पर आते हैं और अपने फैंस को ढेर सारा प्यार देते हैं.
पटौदी परिवार
सैफ अली खान और उनका परिवार इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मनाते हैं. सैफ और करीना, बहनों सोहा अली खान, सबा और मां शर्मिला टैगोर और बच्चों के साथ दिन बिताते हैं. वे आए दिन के खास पलों को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
गौहर खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान हर साल रमजान को पूरी खूबसूरती के साथ मनाती हैं. हालांकि की पिछले दो से साल एक्ट्रेस पति जैद दरबार के साथ रमजान का लुफ्त उठाते दिखाई देती हैं. लेकिन इस बार गौहर प्रेग्नेंट हैं और रोजे नहीं रख पाई उन्होंने रोजे से जुड़े नियमों का पालन किया है.
हिना खान
इस बार रमजान की शुरुआत में हिना खान ने अपनी मां और भाई के साथ उमराह किया और काबा की खूबसूरत झलक अपने फैंस के बीच शेयर की थी. हिना भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेहद धूमधाम से ईद मनाती हैं.
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने ब्लू टिक हटने पर दिया 'कबीर सिंह' के अंदाज में रिएक्शन, कहा- वो मेरा ब्लू टिक है