Happy Father's Day: अक्सर ये माना जाता है कि मां की कमी को भी इंसान पूरी नहीं कर सकता. ये बात बहुत हद तक सही है, लेकिन अगर बच्चों की मां ना हो.. तो कई पिता भी ऐसे है, मां का रोल बखूब ही निभा लेते हैं. 18 जून को फादर्स डे के मौके पर कुछ ऐसे ही पिता के बारे में बता करेंगे, जिन्होंने अकेले रहकर अपने बच्चों की बहुत अच्छी परवरिश की है.
करण जौहर
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बनें. सिंगर पैरेंट के तौर पर करण को यश और रूही के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मस्ती करते देखा जाता है.
तुषार कपूर
एक्टर तुषार कपूर (Tushar Kapoor) भी 2016 में सरोगेसी और IVF के जरिए बेटे लक्ष्य के पिता बने. तुषार के घर में केवल वो ही नहीं, बल्कि उनकी बहन एकता कपूर भी सरोगेसी से एक बेटे की मां बनीं हैं.
ऋतिक रोशन
2014 में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सुजैन खान (Sussanne Khan) से तलाक लेने के बाद दो बच्चों रिद्धान (Hridhaan) और रेहान (Hrehaan ) का ख्याल अकेले एक्टर ने ही रखा है. वह अपनी निजी जिंदगी में एक बेहतर पिता का रोल बखूब ही निभा रहे हैं. फिल्में कम की, लेकिन बच्चों को प्यार की कमी नहीं होने दी, शायद इसीलिए एक्टर की आज के दौर में बड़ी फैन फॉलोविंग है.
चंद्रचूड़ सिंह
फिल्म जोश से फेम पाने वाले एक्टर चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) साल 2007 से वह अपने बेटे शारनजय (Shraanajai Singh) की अकेले ही परवरिश कर रहे हैं. सबसे अच्छी बीच ये हा कि मां कि तरह इस एक्टर ने भी करियर से ब्रेक लेकर सिंगल फादर के तौर पर अपने बेटे की अच्छे से परवरिश करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद अब कुछ साल पहल वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) से करियर में वापसी की.
कमल हासन
साउथ सुपर स्टार कमल हासन (Kaman Haasan) न सिर्फ एक बहुत ही अच्छे एक्टर हैं, बल्कि वह दो बेटियों के लिए एक बहुत अच्छे पिता भी हैं. कमल हासन 2014 में पत्नी एक्ट्रेस सारिका से अलग हो थे. इसके बाद कमल ने अपनी दोनों बेटियों, अक्षरा (Akshara Hasaan) और श्रुति (Shruti Hasaan) हासन की परवरिश अकेले ही की.
ये भी देखें: Kangana Ranaut के दिल में आया शादी का ख्याल, एक्ट्रेस बसाना चाहती हैं अपना परिवार