देशभर में आज धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्यौहार को भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है. वहीं मुंबई में इस त्यौहार के मौके पर दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इन सबके बीच कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर फैन्स को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
सबसे पहले बात करते हैं दिग्गज स्टार अमिताभ बचन की जिन्होंने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्री कृष्ण की प्रतिमा शेयर करते हुए लिखा, 'कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.' वहीं काजोल ने बेहद प्यारा सा एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है. जिसपर लिखा है - जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
ऋतिक रोशन ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, 'श्री कृष्ण का प्रेम, करुणा और कोमलता हमारे जीवन को आलोकित करे... हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी.' वहीं कंगना रनौत ने भी अपनी थ्रोबैक द्वारका यात्रा को शेयर करते हुए लिखा, 'इस अवसर पर द्वारिका की मेरी यात्रा के लिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...मेरे भगवान श्री कृष्ण को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.'
ये भी देखें : 'Jawan': चढ़ गया दूध, फोड़े जा रहे नारियल; चेन्नई में फैंस Shah Rukh Khan की रजनी स्टाइल में कर रहे पूजा