Happy New Year 2023: नया साल आते ही देशभर में जश्न का माहौल दिखने लगा था. इसी बीच वेकेशन पर पहुंची बॉलीवुड हस्तियां (Bollywood Celebs) भी जश्न में डूबी नजर आईं. न्यू ईयर (New Year) के मौके पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने भी कुछ तस्वीरें शेयर किए हैं, जिनमें उन्हें नए साल का स्वागत शानदार तरीके से किया.
अनन्या पांडे ने नए साल की जश्न थाईलैंड के फुकेत में मनाया. उन्होंने नए साल की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उन्हें दोस्तों संग मस्ती करते देखा गया. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- '2023 मैं तैयार हूं क्या आप हैं?' यूं कह लो कि उन्होंने बड़े ही जोरो-शोरों से नए साल का शानदार स्वागत किया.
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही अनन्या को 'खो गए हम कहां' में सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श के साथ देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी मुंबई के रहने वाले तीन युवाओं के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो सोशल मीडिया की दुनिया में पूरी तरह से गुम हो जाते हैं. फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरेन सिंह कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें: Kangna Ranaut ने नए साल पर लिया भगवान का आशीर्वाद, फैंस के बीच शेयर की तस्वीर