Tiger 3 Team Salman Khan, Emraan Hashmi and Katrina Kaif Meet Their Fans: बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. अब हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'टाइगर 3' की सक्सेस पर फैंस के लिए एक इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट में फिल्म के स्टार्स मौजूद रहे. सलमान, कैटरीना और इमरान ने इवेंट में फैंस से मुलाकात कर लोगों का शुक्रिया अदा किया. तीनों स्टार्स अपनी फिल्म की सक्सेस से काफी खुश नजर आए.
फिल्म 'टाइगर 3' के इवेंट में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने डांस किया. दोनों के फैंस ने इस पल को जमकर एंजॉय किया. अब इवेंट से तीनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस को सलमान खान का स्वैग काफी पसंद आ रहा है.
वहीं बात करें फिल्म की तो 12 नवंबर को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज के पांच दिनों में सिर्फ इंडिया में 185 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये भी देखें : Emraan Hashmi ने बताई पार्टी में ज्यादा देर न रूकने की वजह, कहा - मैं शराब नहीं पीता