भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने मंगलवार को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी की. कपल ने शादी स्पेशल डे वेलेंटाइन डे के दिन की. जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे.
हार्दिक और नताशा ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की. जिसमें नताशा वाइट गाउन में नजर आ रही हैं और हार्दिक ब्लैक ऑउटफिट में. अपने पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, 'हमने प्यार के इस द्वीप पर तीन साल पहले ली गई कसमों को रिन्यून करके वेलेंटाइन डे मनाया है.'
कपल की इस पोस्ट पर कई यूजर्स समेत फोटोग्राफर डब्बू रतनानी, शिखर धवन, साक्षी महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल ने उन्हें बधाई दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अथिया शेट्टी और केएल राहुल के शामिल होने की खबर है, लेकिन इन कपल की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें, साल 2020 में नताशा और हार्दिक ने 31 मई को कोर्ट मैरिज कर ली थी जिसके बाद जुलाई 2020 में नताशा और हार्दिक ने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया था.
ये भी देखें : Dipika kakar ने वैलेंटाइन डे पर पति Shoaib Ibrahim पर लुटाया प्यार, बोलीं- 'मैं धन्य हूं कि आप मेरे हो...