Hardik Pandya and Natasa Stankovic royal Hindu wedding pictures: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद मुंबई लौट आए हैं. इससे पहले क्रिश्चियन के बाद 15 फरवरी को दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. कपल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शाही शादी की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'अभी और हमेशा' उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
इस दौरान हार्दिक ने क्रीम एम्ब्रॉएडर्ड शेरवानी और स्लीक दुपट्टा कैरी किया था. वहीं नताशा ने रेड दुपट्टे के साथ हैवी एम्ब्रॉएडर्ड गोल्डन लहंगा पहना था.
शेयर की गईं तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में हार्दिक नताशा की मांग में सिंदूर भरते तो एक और फोटो में नताशा और हार्दिक एक दूसरे के हाथ थामे हुए सात फेरे लेते दिख रहे हैं.
दोनों ने 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली थी. हालांकि, अब कपल ने भव्य अंदाज में शादी की. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के एक बेटा अगस्तया भी है जो अपनी मॉम-डैड की वेडिंग में शामिल हुआ.
ये भी देखें : Shehzada Screening: कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और शाहिद-मीरा समेत सक्रीनिंग पहुंचे कई स्टार्स