Hardik Pandya and Natasa Stankovic: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथउदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद मुंबई लौट आए हैं. हाल ही में क्रिकेटर को उनके परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां से उनके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडीयो में हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक के बेटे अगस्त्य को एयरपोर्ट के बाहर मौजूद पैपराज़ी को प्यार से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वे उन्हें क्लिक न करें. उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इससे पहले हार्दिक ने अपनी शाही शादी की तस्वीरें शेयर की थी. हार्दिक और नताशा ने 15 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज से और वैलेंटाइन के दिन कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी.
दोनों ने 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली थी. हालांकि, अब कपल ने भव्य अंदाज में शादी की. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के एक बेटा अगस्तया भी है जो अपनी मॉम-डैड की वेडिंग में शामिल हुआ.
ये भी देखें : Hardik Pandya और Natasa Stankovic क्रिश्चियन के बाद हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, रॉयल लुक में दिखा कपल