Parineeti Chopra and Raghav ChadhaMarriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों की शादी की चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ( Harrdy Sandhu) ने कंफर्म किया है कि परिणीति और राघव जल्द शादी कर रहे हैं.
डीएनए को दिए इंटरव्यू में हार्डी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि परिणीति फाइनली लाइफ में सेटल हो रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.' उन्होंने कहा, 'जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में डिसकशन करते थे और वह कहती थी कि 'मैं तभी शादी करूंगी जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है.' हार्डी ने ये भी बताया कि उन्होंने परिणीति से बात की है और उन्हें फोन पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी.'
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को शादी की बधाई दी थी.
हाल ही में मुंबई में दोनों को लंच और डिनर डेट पर देखे जाने के बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बुधवार को भी दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था.
ये भी देखें : Mahi Vij हुई कोरोना पॉजिटिव, शेयर की अपनी हेल्थ अपडेट, कहा- सांस लेने में हो रही है तकलीफ