पॉपुलर हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का मंगलवार यानी 22 अगस्त को निधन हो गया. उनकी उम्र 40 साल थी. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक राजू का हरियाणा के हिसार के एक निजी अस्पताल में पीलिया का इलाज चल रहा था, हालांकि कुछ दिन पहले उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी गायक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- 'प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'
राजू का आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' 10 दिन पहले रिलीज हुआ था. सिंगर ने 'देसी देसी', 'आचा लागे से', 'तू चीज लाजवाब', 'भांग मेरे यारा ने' और 'लास्ट पेग' सहित कई अन्य सुपरहिट गाने भी दिए.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut की 'Emergency' देखने के लिए बेताब हैं Karan Johar, बॉक्स ऑफिस में हेराफरी पर भी बोले