बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. एक्टर ने 16 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, इस खास मौके पर फैंस उन्हें इस खास मौके पर जमकर विश किया.
अब एक्ट्रेस कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर विक्की के बर्थडे पर फोटोज शेयर की है, जिसमें विक्की चाय की लुफ्त उठाते और एक फोटो में एक्टर किसी होटल में नजर आए, जिसमें प्लेट पर एक पेस्टी और हैप्पी बर्थडे लिखा दिखाई दिया.
विक्की अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना ओपन रहते हैं. उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट इंसान हैं. विक्की ने अपने और कटरीना के रिश्ते के बारे में कई बार कहा बात की और हर बार बातों ही बातों में एक्ट्रेस की तारीफ की और बताया कि कैटरीना मेरी मां को बहुत पसंद हैं.
बात करें वर्कफ्रंट की तो एक्टर विक्की कौशल, लक्ष्मण उटेकर की 'छावा' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे, जिसमें विक्की का रोल छत्रपति संभाजी महाराज का होगा. जबकि रश्मिका उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में होंगी. दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी.
कैटरीना को आखिरी बार श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था. हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी थे, जबकि तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स ने अभिनय किया. कैटरीना का आगामी प्रोजेक्ट फरहान अख्तर की 'जी ले जरा है'.
ये भी देखें: Cannes 2024: सिंगर Shaan के बेटे Maahi ने कान्स में किया डेब्यू, सिंगर ने अपने सुर से सजाई शाम