Bollywood Celebs Reaction On Heeraben Modi Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी का निधन हो गया. पीएम मोदी की मां के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से स्वरा भास्कर और अनुपमखेर समेत कई स्टार्स ने पीएम की मां को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम संग उनकी मां की फोटो शेयर की. जिस पर कंगना ने लिखा, 'ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे, ओम शांति.'
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने PM के साथ उनकी मां की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी भी हूं और व्याकुल भी. उनके लिए आपका प्यार और आदर जग ज़ाहिर है. उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर मां का आशिर्वाद आपके ऊपर है. मेरी मां का भी!
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. 'प्रार्थना और शक्ति,' फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.'
ये भी देखें : Besharam Rang Controversy: CBFC के पूर्व चेयरमैन Pahlaj Nihalani ने कहा, बोर्ड पर रहा होगा किसी का दबाव