Heeramandi First Look: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे है. सीरीज का फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी कर दिया है. टीजर में हीरामंडी जादुई दुनिया को बखूबी दिखाया गया है.
सीरीज से एक्टर्स मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख के लुक को भी रिवील किया गया है. इसकी कहानी पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया से प्रेरित है. भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले हीरामंडी की तवायफें काफी ज्यादा मशहूर थीं.
वीडियो शेयर कर नेटफिलीक्स ने कैप्शन में लिखा- 'एक चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखें जहां प्यार और मुक्ति का टकराव होता है - महान रचनाकार संजय लीला भंसाली की उद्घाटन सीरीज, हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार पर पहली नज़र!'
वीडियो में भव्य झलक के साथ तवायफों की शान-ओ-शौकत भी नजर आई, जिसमें हीरामंडी की तवायफें र, ताकत और आजादी की जंग के बीच झूझती दिखीं. इससे पहले संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस से इंस्टाग्राम पर 'हीरामंडी' का एक लेटेस्ट मोशन वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो के जरिए ये जानकारी दी गई है कि गुरुवार 1 फरवरी को 'हीरामंडी' की पहली झलक दिखाई जाएगी, जिसके बाद फैंस इसका बेसब्री इंतजार कर रहे थे. सीरीज की घोषणा 2023 में की गई थी.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan ने 'Chandu Champion' की शूटिंग पूरी कर एक साल बाद खाई मिठाई, डायरेक्टर संग वीडियो हुआ वायरल