फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' का प्रीमियर 1 मई को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है. इससे पहले 24 अप्रैल को सीरीज का ग्रैंड प्रीमियर मुंबई में रखा गया, जहां आलिया भट्ट ने अपने अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
एक्ट्रेस अपनी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर प्रीमियर में आईं थी, जहां उन्होंने पैपराजी को कई पोज़ भी दिए. आलिया सिल्वर कलर के सलवार सूट पहने खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने झुमके भी पहन रखे थे. उनके माथे पर लगी बिंदी उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी सीरीज के प्रीमियर पर खास अंदाज में एंट्री मारी. एक्टर अपनी भारी भरकम सिक्योरिटी के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने पैपराजी को कई पोज़ भी दिए.
प्रीमियर इवेंट में अनन्या पांडे शाही नीले कलर के ड्रेस में खूबसूरती बिखेरती दिखीं, उन्होंने भी पैपराजी को निराश नहीं किया और कई पोज़ दिए. उनके अलावा 'हीरामंडी' की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी अपने मंगेतर सिद्धार्थ संग पहुंची, जहां से उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. प्रीमियर में मृणाल ठाकुर, श्रुति हासन, रकुल प्रीत सिंह भी एथनिक आउटफिट में नजर आईं.
'हीरामंडी' की कहानी में दो कोठों के बीच की लड़ाई को दिखाया जाने वाला है. कोठों की संचालक वैश्या मल्लिकाजान (मनीषा कोइराला) और फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा) के बीच रोमांचक तनाव देखने को मिलेगा. सीरीज में एक ऐसी दुनियां का जिक्र किया जाएगा, जहां वैश्याएं महारानियों की तरह राज करती हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, शर्मिनी सहगल, अदिती राव हैदरी और संजीदा शेख लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Ranbir Kapoor 'Ramayana' में अपने किरदार के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत, फिटनेस ट्रेनर ने शेयर की तस्वीरें