Heeramandi Release Date: संजय लीला भंसाली का अपकमिंग ओटीटी प्रोजेक्ट 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' लंबे समय से चर्चा में है. अब बुधवार को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान किया गया. 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का प्रीमियर 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होगा.
इवेंट में 'हीरामंडी' की पूरी टीम पहुंची, लेकिन एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) नदारद रहीं, जिनकी शादी की खबरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इवेंट में होस्ट ने अदिति राव हैदरी के ना होने पर बात करते हुए उनकी शादी की खबर को कन्फर्म किया.
'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा और शरमिन सहगल अहम किरदारों में शामिल है. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में लगभग 8 एपिसोड्स शामिल हैं.
हाल ही में 'हीरामंडी' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें एक बार फिल्म संजय लील भंसाली के पिछले प्रोजेक्ट्स की तरह भव्यता देखने को मिली. हीरामंडी' के साथ संजय लीला भंसाली एक बार फिर तवायफों की जिंदगी में झांकने की कोशिश की है और उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां सामने लाने की कोशिश की है.
ये भी देखें : 'Bade Miyan Chote Miyan' इस वजह से हो गई थी फ्लॉप, सिनेमाघरों में इस फिल्म से हुई थी क्लैश