Heeramandi: इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे Sanjay Leela Bhansali, प्रीमियर में किया खुलासा

Updated : May 01, 2024 17:27
|
Editorji News Desk

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम हो रही है. इसी बीच फिल्ममेकर ने लॉस एंजिल्स प्रीमियर के दौरान एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान और फवाद खान को कास्ट करना चाहते थे. आज लोगों के बीच आई इस कहानी को संजय लीला भंसाली 18 साल से दर्शकों को दिखाना चाह रहे थे. कास्टिंग को लेकर उन्होंने अपने इंटरव्यू में खुलकर बात भी की है. 

फिल्ममेकर ने कहाल कि, 'मेरे दिमाग में कई एक्टर्स कास्टिंग के लिए थे. यह विचार मेरे मन में 18 सालों से था. मैंने रेखा जी और फिर करीना कपूर और रानी मुखर्जी के बारे में सोचा था. यह तब एक फिल्म थी. फिर मैंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के बारे में भी सोचा और एक समय मेरे दिमाग में इमरान अब्बास और फवाद खान भी थे, लेकिन फिर मैने आज के इन एक्टर्स के साथ इस फिल्म को सीरीज के तौर पर पूरा किया.'

'हीरामंडी' के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, यह प्यार, शक्ति, स्वतंत्रता और असाधारण महिलाओं, उनकी इच्छाओं और संघर्षों की कहानी है. यह मेरी यात्रा में एक नया मील का पत्थर है.  नेटफ्लिक्स में, हमें आदर्श साथी मिला - जो न केवल कहानी कहने के लिए हमारे प्यार को शेयर करता है, बल्कि हमारी सीरीज को सबसे विविध और वैश्विक दर्शकों तक लाने की अद्वितीय क्षमता भी रखता है.  

'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान और फरीदा जलाल लीड रोल में हैं. इस पीरियड ड्रामा सीरीज़ में जहां शेखर नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अध्ययन नवाब ज़ोरावर का किरदार निभा रहे हैं. 

'हीरामंडी' 1940 के दशक में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है.  कहानी ब्रिटिश भारत के लाहौर में हीरा मंडी के रेड-लाइट जिले में रहने वाली वेश्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है। हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

ये भी देखिए: Salman Khan के 'दुश्मन' ने जेल में किया सुसाइड, हुई मौत

heeramandi

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब