संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस सीरीज के साथ ही भंसाली ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का पहला गाना 'सकल बन' आज 9 मार्च को जारी कर दिया गया है. गाने में देखा जा सकता है कि भव्य सेट के साथ शानदार कलाकारों की जोड़ी ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं. इस पूरे सेट को गोल्डन रंग से सजाया गया है.
Sakal Ban | Video Song | Sanjay Leela Bhansali | Raja Hasan | Heeramandi | Bhansali Music | Netflix
वहीं, इसमें नजर आ रही एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा सेख और दिव्या दत्ता ने भी गोल्डन रंग की ड्रेस में डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.
हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में 6 से 7 गाने होंगे. ऐसे में यह भी बताया गया कि डायरेक्टर ने इस सीरीज के संगीत पर लगभग एक साल तक काम किया हैं, जो उनके दिल के बहुत करीब है. सभी एक्ट्रेस ने भी सीरीज के लिए डांस ट्रेनिंग ली, ताकि वह अपने किरदार में अच्छे से ढल सकें।
यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी स्ट्रीमिंग डेट का एलान नहीं किया गया है.
ये भी देखें: Arjun Bijlani Hospitalized: अर्जुन बिजलानी तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में हुए भर्ती, अब हुई सर्जरी