आखिरकार हीरामंडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा,फरदीन खान समेत कई शानदार सितारों से सजी आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी का धमाकेदार ट्रेलर आ गया है.
इस 3 मिनट 11 सेकेंड के ट्रेलर में 19वीं सदी को दिखाया गया है, जब भारत अंग्रेजो का गुलाम था. ट्रेलर में तवायफों का महल दिखाया गया, जिसमें शहर की मशहूर तवायफे और उनकी सरदार एक साथ रहती है. इस बीत तवायफों को प्यार में पड़ते भी दिखाया , लेकिन कहानी तब घूम जाती है. जब भारत की आजादी के लिए ये मुजरे वाली, मुल्क वाली बन जाती है.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये सीरीज काफी धमाकेदार साबित हो सकती है. इस सीरीज में म्यूजिक खुद भंसाली ने दिया है. ये सीरीज 1 मई को रिलीज होगी.
सीरीज की कास्ट
इस सीरीज में सीरीज में मनीषा कोइराला (मल्लिकाजान), अदिति राव हैदरी (बिब्बोजान), शर्मिन सेगल (आलमजेब), संजीदा शेख (वाहीदा), ऋचा चड्ढा (लज्जो) और सोनाक्षी सिन्हा (फरीदन) अहम भूमिका में नजर आएंगी. वहीं
बता दें कि फरदीन ने 2001 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को उनके पिता फिरोज खान ने ही डायरेक्ट किया था. यह वह दौर था जब उनकी इमेज चॉकलेटी बॉय के तौर पर मशहूर थी. फरदीन अपने करियर में ‘नो एंट्री’ और ‘हे बेबी’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों का हिस्सा रहे लेकिन उनके हिस्से कभी कोई सोलो हिट नहीं आई. 2010 में रिलीज हुई ‘दूल्हा मिल गया’ उनकी आखिरी फिल्म थी.
एक्टर फरदीन खान नवाब वली मोहम्मद नाम के रोल में , शेखर सुमन नवाब जुल्फिकार के रोल में, अध्ययन सुमन जोरावर के रोल में और ताहा शाह नवाब के बेटे ताजदार के रोल में नजर आएंगे. इस सीरीज में संजीदा शेख, शर्मीन सहगल और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Srikanth Trailer Out: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत का आया ट्रेलर, कमाल की एक्टिंग ने बढ़ाया एक्साइटमेंट