बॉलीवुड की मशहुर अदाकारा और डांसर हेलन (Helen) ने स्क्रीनप्ले राइटर सलीम खान (Salim Khan) से शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं. हेलन ने बताया कि उनके लिए पहले से शादी- शुदा सलीम खान से निकाह करना आसान नहीं था. सलमा को बहुत कुछ सहना पड़ा होगा और वह कभी भी परिवार से अलग नहीं होना चाहती थीं.
बॉलीवुड बबल पर द इनविंसिबल्स के नए टीजर सामने आया है, जिसमें हेलेन ने अरबाज खान के साथ बात करते हुए कहा कि, 'सलीम ने अपने एक फिल्म में मुझे एक रोल दिया था. हम दोस्त बन गए. तुम्हारी मां बहुत अच्छी थी. उसके के लिए समय बहुत मुश्किल रहा होगा. बहुत कुछ सह चुकी होंगी.' हेलन ये कहते हुए इमोशनल हो जाती हैं कि, 'मैं कभी भी परिवार का सैपरेशन नहीं चाहती थी.'
एक इंटरव्यू में सलमान खान ने भी सलीम और हेलन के रिश्तों पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'दोनों की शादी से उनकी मां सलमा को काफी धक्का लगा था. कई उतार-चढ़ावों के बावजूद हेलन आंटी परिवार का हिस्सा बनने में सफल रही थीं.'
सलीम ने फिल्म इंडस्ट्री में हेलेन को कई प्रोजेक्ट में मदद की थी. दोनों जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए और एक-दूसरे के प्यार लगे. उस वक्त सलीम 45 साल के थे और हेलन 42 साल की थीं. दोनों ने 1980 में शादी की थी.
ये भी देखिए: Shalin Bhanot पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस घाट पर फैंस की भीड़ ने किया स्वागत