आरपी संजीव गोयनका ग्रुप का हैलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2022 का आयोजन मुंबई के सेंट रेजिस के एस्टोर बॉलरूम में किया गया.
ग्लैमर और चकाचौंध से भरे इस कार्यक्रम को अनुष्का दांडेकर ने होस्ट किया, जिसे सभी नामचीन लोगों ने देखा. कार्यक्रम की शुरुआत हैलो! की Editorial Chairperson अवर्ना जैन और हैलो! की Editor रुचिका मेहता ने की.
'हैलो! हॉल ऑफ फेम' ने बिज़नेस, फिल्म, आर्ट, फैशन और फिलानथ्रॉपी जैसी इंडस्ट्रीज की बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया.
विनर्स की लिस्ट :
टाइटल : आउटस्टैंडिंग टैलेंट ऑफ़ द ईयर
टाइटल: बेस्ट एक्टर - क्रिटिक्स च्वाइस
टाइटल: बेस्ट एक्टर - पॉपुलर चॉइस (मेल)
टाइटल: बेस्ट एक्टर - पॉपुलर चॉइस (फीमेल)
टाइटल : परफॉरमेंस ऑफ़ द ईयर
टाइटल: मोस्ट प्रॉमिसिंग टैलेंट
टाइटल: मिलेनियल स्टार ऑफ द ईयर
टाइटल: फ्रेश फेस ऑफ द ईयर
टाइटल: डिसरप्टिव एक्टर ऑफ़ द ईयर (फीमेल)
टाइटल: डिसरप्टिव एक्टर ऑफ़ द ईयर (मेल)
टाइटल: सिनेमेटिक डिसरप्टर
टाइटल: मोस्ट आइकोनिक एंड पावरफुल पर्सनैलिटी
टाइटल: एंटरटेनमेंट गेम-चेंजर
टाइटल: फैशन डिसरप्टर
टाइटल: स्टाइल डिस्रप्टेर
टाइटल: ग्लोबल विजनरी ऑफ द ईयर
टाइटल: एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर
टाइटल: एक्सीलेंस इन आर्ट
टाइटल: लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
टाइटल: सिनेमेटिक लीजेंड
टाइटल: पर्सन ऑफ द ईयर
इस अवसर पर बोलते हुए हैलो! की Editorial Chairperson अवर्ना जैन ने कहा, 'हैलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स' जो इंडस्ट्री मवेंस और नए युग के डिसरप्टर का जश्न मनाता है. इस साल विजेता वे प्रोमिनेन्ट हस्तियां हैं जिन्होंने अपने-अपने इंडस्ट्रीज और सोसाइटी में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाया है. हम उम्मीद करते हैं! हैलो! हॉल ऑफ फेम आने वाले वर्ष के साथ बड़ा और बेहतर होगा.'
ये भी देखें :आंध्र प्रदेश के एक थियेटर में फिल्म 'RRR' को लेकर हुआ खूब हंगामा, फैंस ने की तोड़-फोड़
2022 के विजेता 'Hello! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सहयोग से, सेंट रेजिस मुंबई में एक शानदार सिट-डाउनडिनर में घोषित किए गए. विजेताओं के साथ शामिल होने वालों में फ्रैग्रेंस पार्टनर - आईटीसी द्वारा एंगेज लामांटे परफ्यूम्स, सेलिब्रेशनपार्टनर मोएट एंड चंदन, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर - द सेंट रेजिस मुंबई, ट्रॉफी पार्टनर - फ्रेजर एंड हॉज, कम्युनिकेशन पार्टनर - आईडी 8 मीडिया सॉल्यूशंस शामिल थे.