Hema Malini 75th Birthday Celebration: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर 2023 को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ अपना जन्मदिन का केक काटते और पोज देती नजर आईं. हालांकि इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल नजर नहीं आए.
हेमा मालिनी के सितारों से सजे जन्मदिन के जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. उनकी बर्थडे पार्टी पर सलमान खान, जूही चावला, शिल्पा शेट्टी, जया बच्चन, रवीना टंडन, पद्मिनी कोल्हापुरे, शमिता शेट्टी, अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ड्रीम गर्ल को विश करने पहुंचे थे.ऑनलाइन वायरल हो रहे कई वीडियो में से एक वीडियो में रेखा, माधुरी और रानी मुखर्जी और जैकी श्रॉफ कैमरे के लिए एक साथ पोज देते नजर आए.
इसके अलावा वायरल हो रहे वीडियो में स्टेज पर सिंगिंग और डांस करते हुए भी हेमा मालिनी नजर आईं. जबकि वहां खड़े लोग उनकी वीडियो बनाते हुए दिखे. इस वीडियो को देखते ही फैंस बोले- उनकी ब्यूटी एवरग्रीन है. वहीं वीडियो में हैप्पी बर्थडे और हार्ट इमोजी की भी बहार लग गई है.
ये भी देखें : रिलीज से पहले 'Leo' के मेकर्स ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानिए वजह