ड्रीम गर्ल नाम से फेमस दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने को लेकर इच्छा जताई है. एक्ट्रेस पिछले काफी समय से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. वह उत्तर प्रदेश में मथुरा की सांसद हैं.
अब PTI को दिए एक इंटरव्यू में दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं फिल्म जरूर करना चाहूंगी. लेकिन निर्माता उनके पास अच्छे रोल लेकर आए.
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं आखिर एक एक्ट्रेस भी हूं. मैं चाहूंगी कि सभी निर्माता आगे आएं और मुझे साइन करें. मैं वहीं हूं. बस आप लोगों के आने का इंतजार है.'
अगर बात करें उनकी पिछली फिल्मों की तो हेमा का अब तक की आखिरी फिल्म थी 'शिमला मिर्ची' (Shimla Mirchi), जो साल 2020 में रिलीज हुई थी. 2000 के दशक में एक्ट्रेस ने 'बागबान' (Baghban), 'वीर-जारा' (Veer-Zaara) , 'बाबुल' (Baabul) और 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' (Bbuddah… Hoga Terra Baap) जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया. इसके बाद वह इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गई थीं.
धर्मेंद्र, शबाना आजमी, शर्मिला टैगोर और अमिताभ बच्चन जैसे साथियों के पर्दे पर वापसी को देखने के बाद हेमा भी फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के लिए बेकरार हैं.
एक्ट्रेस ने अमिताभ के साथ को लेकर कहा, ‘काश हमने 'बागबान' के बाद कई और फिल्में एक साथ की होतीं, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. शायद लोगों को केवल 'बागबान' ही याद रखना होगा. बच्चन जी के साथ काम करना काफी अच्छा रहा है.’
ये भी देखें: Alia और Ranbir Kapoor ने न्यूयॉर्क में फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो