इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की फेमस और बेहतरीन अदाकारा हेमा मालिनी (Hema Malini) आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं. हाल ही में उन्हें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहतरीन परफॉरमेंस करती हुई नजर आ रही हैं.
तीन दिवसीय काशी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू हुआ. राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य और संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें हेमा मालिनी ने अपनी परफॉर्मेंस दे कर सभी दर्शकों को आकर्षित किया है.
ये भी देखें - Salman Khan का ऑटो चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?
इस वीडियो में एक्ट्रेस को शानदार डांस करते हुए देखा गया है. उन्होंने बैंगनी और सफेद ड्रेस पहनी हुई हैं.