दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालनी (Hema Malini) ने 16 अक्टूबर को अपना 74वा बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे की शाम को उनके घर पर एक पार्टी रखी गयी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए. इनमें सबसे खास मौजूदगी रही रेखा (Rekha)और जीतेंद्र (Jeetendra) की. इन तीनों के बीच ना सिर्फ पर्दे पर, बल्कि रियल लाइफ में भी खास बॉन्डिंग रही है. वेटरन एक्ट्रेस ने इस पार्टी की तस्वीरें मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर शेयर की और सभी को शुक्रिया कहा.
हेमा ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें एक्ट्रेस के साथ जीतेंद्र, रेखा (Rekha) के अलावा संजय खान(Sanjay Khan), उनकी पत्नी जरीन खान ने शिरकत की. इसके अलावा रमेश सिप्पी भी हेमा मालनी को केक खिलाते नजर आए. वहीं एक और फोटो हेमा के साथ रेखा और मधू मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पार्टी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan के घर में नहीं होगी दिवाली पार्टी, यह स्टार्स मनाएंगे जश्न
तस्वरों को शेयर करते हुए हेमा ने लिखा- अपने जन्मदिन की कुछ और तस्वीरें शेयर कर रही हूं. मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि मेरा परिवार, दोस्त और साथियों ने मुझे घर आकर शुभकामनाएं दीं और शोभा बढ़ाई. मुझे खास महसूस करवाने के लिए मैं उन सभी को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.
इससे पहले अपने बर्थडे पर हेमा मालनी ने धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया था कि जन्मदिन पर धरमजी के साथ रहना उन्हें अच्छा लगता है.
ये भी देखें: Salman Khan फिल्म 'Uunchai' का बनना चाहते थे हिस्सा, Sooraj Barjatya ने किया खुलासा