एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) 16 फरवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के दर्शन किए. इससे पहले एक्ट्रेस 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई थी, जहां उन्होंने कार्यक्रम में परफॉर्म भी किया था. अयोध्या पहुंची एक्ट्रेस ने मीडिया से भी बातचीत की, जहां उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छे दर्शन हुए और मंदिर की व्यवस्थाएं अच्छी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे मंदिर की वजह से लोगों को रोजगार मिल रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, 'यहां सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं. हमने बहुत अच्छे से दर्शन भी किए और यहां बहुत अच्छा डेवलप भी हो रहा है. एक राम के मंदिर बनने से बहुत लोगों को यहां रोजगार मिल रहा है. यहां का विकास तेजी हो रहा है. सिटी का नाम पूरी दुनिया में हो रहा है और इससे यहां कि आमदनी भी बढ़ेगी. यहां रहने वाले लोगों के लिए भी बहुत अच्छी बात है.' हालांकि मथुरा के ज्ञानवापी को लेकर किए गए सवाल पर एक्ट्रेस बचती नजर आईं.
बते दें कि हेमा मालिनी ने राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या में आयोजित एक नृत्य बैले में सीता के रूप में प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- 'तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य जी ने 17 जनवरी को अयोध्या में अपना 75 वां जन्मदिन अमृत महोत्सव के रूप में मनाया. मुझे रामायण करने का सौभाग्य मिला, जिसमें मैंने राम की सीता की भूमिका निभाई.'
22 जनवरी साल 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया था. इस खास अवसर बड़ी संख्या में लोग राम लला के दर्शन करने पहुंचे थे, कई फिल्मी हस्तियों ने भी इस खास दिन वहां पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की थी.
ये भी देखिए: पिता Dharmendra चाहते हैं फिर से एक हो जाए बेटी-दामाद, Esha Deol और Bharat Takhtani के अलगाव से हैं दुखी