Jaya Bachchan shushes paparazzi as she attends Hema Malini’s 75th birthday bash: 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में जया बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जया बच्चन एक बार फिर पैराजी से सख्त लहजे में बात करती नजर आईं.
वीडियो में जया दोस्तों संग पोज देते दिख रही है, इस दौरान पैपराजी उन्हें बताते रहे कि कहां देखना है, तो जया उन पर भड़क गईं और उनसे कहा कि वे उन्हें फोटो के लिए इतने सारे डायरेक्शन न दें.
पार्टी में जया बच्चन, पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ दाखिल हुईं. शुरुआत में तो जया हंसते हुए पद्मिनी के साथ पोज कर रही थीं, हालांकि जैसे ही पैपराजी ने उन्हें पोज देने के लिए कहा तो वो भड़क गईं. दरअसल, पैपराजी उन्हें सेंटर में देखने के लिए कह रहे थे, इस पर उन्होंने पैपराजी को डांटते हुए कहा- 'इतना डायरेक्शन मत दीजिए'.
जया बच्चन, हेमा मालिनी के बर्थडे बैश में ऑफ व्हाइट लॉन्ग श्रग पेटर्न कुर्ते में पहुंची थीं. उन्होंने इसके साथ बंधे बालों में गजरा लगाया था और गले में मोतियों की माला पहनी थी. वहीं, पद्मिनी फ्लोरल टील अनारकली सूट में खूबसूरत लग रही थीं.
मुंबई में हुई पार्टी में जया और पद्मिनी के अलावा धर्मेंद्र, ईशा देओल, सलमान खान, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, विद्या बालन, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, राकेश रोशन, तुषार कपूर, रेखा, माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं.
जया बच्चन आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं. इसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी थे.
ये भी देखें : National Awards 2023: अवॉर्ड से पहले पति रणबीर कपूर के साथ दिल्ली रवाना हुईं आलिया भट्ट, सामने आया वीडियो