Hema Malini on her relationship with Sunny Deol and Bobby Deol: दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल-बॉबी देओल और अपने परिवार के बीच रिश्तों के लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 'सभी को साथ देखकर वह बेहद खुश हैं. हालांकि, वह ऐसा महसूस नहीं करतीं कि यह कुछ नया है. सनी और बॉबी घर आते रहते हैं, हां बस बात इतनी है कि हम इसे लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं करते हैं. हम उन लोगों में से नहीं है, जो हर चीज की तस्वीरें लेकर उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देते हों. हमारी फैमिली वैसी नहीं है.'
सनी देओल के बेटे करण की शादी में जाने को लेकर हेमा ने कहा- 'यह अजीब है कि लोग ऐसा दिखाते हैं जैसे हम अलग हो गए हैं. हमारा पूरा परिवार हमेशा साथ है. कुछ कारणों के चलते वो (ईशा और अहाना) करण की शादी में नहीं पहुंच पाए. उसकी वजह अलग थी. लेकिन सनी-बॉबी शुरुआत से ही हर रक्षाबंधन पर घर आते रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 'हम सभी हमेशा से एक साथ हैं. कोई भी प्रॉब्लम होती है, तो हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं. मुझे खुशी है कि धीरे-धीरे मीडिया को भी यह समझ आ गया. वो(मीडिया) इससे खुश है और मैं भी बहुत खुश हूं.'
ये भी देखें : 'Gadar 2': 'मैं निकला गड्डी लेके' के कंपोजर Uttam Singh ने मेकर्स पर क्यों भड़के? 'शिष्टाचार होनी चाहिए'