दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हाल में ही अपने घर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लिया, जिसकी वजह और एक्सपीरियंस एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर की है, जो अब खूब वायरल हो रही हैं.
हेमा मुम्बई में अपने घर मेट्रो और ऑटो से पहुंची. हेमा ने कैप्शन में लिखा, 'कार से दहिसर पहुंचने के लिए 2 घंटे का सफर तय करना पड़ता है, और ये थका देने वाला होता है. इसलिए शाम को मैंने मेट्रो से जाने का फैसला किया. मेट्रो में अपने अनुभव के बाद डीएन नगर से जुहू तक ऑटो से जाने का फैसला किया. सबसे क्लिन और साफ मै जुहू महज 1/2 घंटे में पहुंच गई.
तस्वीरों में हेमा गुलाबी शर्ट, व्हाइट पैंट और ब्राउन शूज पहने नजर आ रही हैं, साथ में उन्होंने ब्लैक बैग भी कैरी किया. मेट्रो में वो फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवाती भी नजर आईं.
हेमा ने आगे लिखा कि, 'यह वीडियो मैंने ऑटो के अंदर से शूट किया है. मैंने खुद को पूरी तरह से एन्जॉय किया!' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'जब वो अपने घर पर ऑटो से उतरी तो सुरक्षा गार्ड आश्चर्यचकित रह गए.'
बता दें कि हेमा मालिनी कृष्ण नगरी मथुरा से भाजपा सांसद और एक कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं. उन्हें आखिरी बार 2020 में आई फिल्म 'शिमला मिर्ची' में देखा गया था.
ये भी देखिए: Salman Khan Case: एक्टर के खिलाफ 2019 के मामले को HC ने किया खारिज, 'आरोपी सेलेब्रिटी है, सिर्फ इसलिए...'