Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी के फैंस इसके तीसरे पार्ट की अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल, फ्रेंचाइजी में राजू की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कुछ मतभेदों की वजह से प्रोजेक्ट से बाहर हो गए थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि 'हेरा फेरी 3' में उनकी वापसी को लेकर चीजों को सुलझाया जा रहा है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हिट फ्रेंचाइजी की मूल स्टार कास्ट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सुनील शेट्टी, (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) ने हाल ही में मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से मुलाकात की और लंबी चर्चा की. सालों में यह पहली बार है जब 'हेरा फेरी' की मूल टीम एक ही छत के नीचे एक साथ थी.
पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि टीम अब दो निदेशकों के साथ बातचीत कर रही है और अगले 10 से 15 दिनों में चीजों को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसके बाद प्रोजेक्ट को लेकर आगे की घोषणा की जाएगी.
ये भी देखें : Shreyas Talpade ने मांगी माफी, 'Kamaal Dhamaal Malamaal' का पुराना वीडियो हुआ था वायरल