'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) फिल्म कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है कभी अक्षय (Akshay) के रोल को लेकर तो कभी शूटिंग को लेकर. हाल ही में फिल्म के तीनों स्टार्स सुनील (Suniel) , परेश (Paresh) और अक्षय (Akshay) की फोटो ने फैंस को काफी खुश कर दिया था. अब परेश रावल ने पार्ट 3 की कहानी पर और कार्तिक आर्यन के रोल के बारे में बात की है.
'मिड डे' से बात करते हुए परेश रावल ने कहा कि 'हेरा फेरी 3' में अब बाबू भैया, राजू औऱ श्याम तीनों इंटरनेशनल लेवल का स्कैम करेंगे. अब तीनों विदेश जाएंगे. वहीं कार्तिक आर्यन के बारे में सवाल करने पर परेश ने कहा कि जहां तक मुझे याद है, पहले अक्षय और कार्तिक दोनों ही 'हेरा फेरी 3' करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बनी. अब हुआ क्या, मुझे नहीं पता. इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें: Nawazuddin Siddiqui के खिलाफ दहेज उत्पीड़न वाले याचिका को अदालत ने किया खारिज