5 Superhit Songs: बॉलीवुड गानों की धुन पर थिरकना हर किसी को अच्छा लगता है. बॉलीवुड ने हमें कई बेहतरीन गाने दिए हैं, जिन्हें सुनकर खुद ब खुद पैर थिरक उठते है और डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर कर देते हैं, लेकिन अब हम कुछ वक्त से कई आइकोनिक रेट्रो गानों ( Iconoic Retro Songs) का बॉलीवुड रीमेक ( Remake) बनाने का नया चलन देख रहे हैं और हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि रीमेक को भी ओरिजनल गानों की तरह खूब प्यार मिला है.
यह आइकॉनिक गाना 2004 में आई फिल्म 'मुसाफिर' का था. गाने में संजय दत्त और कोएना मित्रा नजर आते हैं. कोएना मित्रा के कमाल के डांस मूव्स ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और इसे सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी. इस गाने के हिट होने के 15 साल बाद फिल्म 'बाटला हाउस' के लिए नेहा कक्कड़ और तुलसी कुमार ने इस गाने का रिमेक बनाया था, स्क्रीन पर नोरा फतेही ने जादू बिखेरा था. ये रीमेक भी काफी हिट हुआ.
इस ट्रैक में सुष्मिता सेन को खूब पसंद किया गया था. ये गाना 1999 में आई फिल्म 'सिर्फ तुम' का है, जिसमें सुष्मिता सेन और संजय कपूर की कमेस्ट्री देखने को मिली थी. इस गाने को अलका याग्निकने गाया था. फिर 2018 में नोरा फतेही और जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के लिए दिलबर दिलबर गाने को रीक्रिएट किया. गाने में नोरा ने अरबी बेली डांस किया. इस गाने को नेहा कक्कड़, असीस कौर और ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज देकर सुरमयी बनाया.
90 के दशक में आई फिल्म 'चाइना गेट' में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इस गाने से खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस गाने को अलका याज्ञनिक ने गाया था. इस गाने में डांसिंग क्वीन उर्मिला के गजब के मूव्स देकर लोगों का दिल जीत लिया था. बाद में 2019 में आई फिल्म 'फ्रॉड सैंया' के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया गया. इस रिमेक में एली अवराम, अरशद वारसी के साथ अपने दिलकश अंदाज में जलवे बिखेरती नजर आई थी. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी.
हिट डांसिंग जोड़ी रवीना टंडन और गोविंदा ने इस गाने में अपने जादुई अंदाज से गाने में चार चांद लगाए थे. 1998 में आई फिल्म 'दूल्हे राजा' का ये गाना काफी हिट हुआ था. इस गाने को सोनू निगम ने गाया था. फिल्म 'पति पत्नी और वो' के लिए कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की तिकड़ी के साथ इस गाने को रीक्रिएट किया गया है. गाने को मीका सिंह ने गाया. इस रिमेक को भी लोगों ने पसंद किया.
1994 की फिल्म 'मोहरा' से अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन का आइकोनिक रेन डांस आज तक लोगों के जहन में बसा है, इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था. इस गाने को आज भी लोग पसंद करते हैं. इस गाने को रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' के लिए कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार के साथ रिमेक बनाया गया. गाने में दोनों के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री को दिखाया गया है. गाने को फिर से उन्हीं गायकों ने गाया है. इस रिमेक को भी खूब प्यार मिला.
ये भी देखें: 'Bigg Boss 16' बिग बॉस हाउस में हुई 16' के कंटेस्टेंट एंट्री, यह है सितारों की लिस्ट