बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 'धाकड़' 27 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
पोस्टर में कंगना को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. एक जासूसी थ्रिलर मानी जाने वाली इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि नामक एक जासूस की भूमिका निभाएंगी. 'धाकड़' बाल तस्करी और महिलाओं के शोषण जैसे मुद्दों पर फोकस करेगी.
ये भी देखें - The Fame Game के गाने 'दुपट्टा मेरा' में Madhuri Dixit ने दिखाया जलवा, फैंस का मिला खूब प्यार
बता दें 'धाकड़' हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित चार अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. वही भोपाल, बुडापेस्ट और मुंबई में शूट की गई इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, शाश्वत चटर्जी और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं