बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. उनकी फिल्म 'हीरोपंती 2' ईद के मौके पर रिलीज होगी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हीरोपंती का लेवल डबल होने वाला है. सबसे चैलेंजिंग सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा हूं. इसकी झलक शेयर करने का इंतजार नहीं हो रहा है. 'हीरोपंती 2', 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें:Akshay Kumar की फिल्म Prithviraj पर पड़ी कोरोना की मार, मूवी की रिलीज टली
टाइगर ने इंडस्ट्री में फिल्म 'हीरोपंती' से कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon)लीड रोल में नजर आईं थीं. टाइगर अब इस फिल्म की सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे.