बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. अब इस फिल्म का पहला गाना 'दफा कर' रिलीज हो गया है. जबरदस्त सेट और शानदार बैकग्राउंड में टाइगर और तारा सुतारिया की केमेस्ट्री लाजबाव लग रही है. टाइगर के डांस मूव्स देखने लायक है. गाने का थीम हेलोवीन है और कैची ट्यून है. गाने में तारा काफी हॉट लग रही है. टाइगर और तारा की हॉट केमिस्ट्री ऑडियंस को खूब पसंद आ रही हैं.
ये भी देखें - RRR Box Office Collection Day 1: SS Rajamouli की फिल्म ने कमाए इतने करोड़ ?
इस गाने को ए आर रहमान ने अपनी आवाज दी है, वही रजत अरोड़ा ने इसे लिखा है. बता दें कि फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है. साजिद नाडियाडवाला की ‘हीरोपंती 2’ को अहमद खान द्वारा निर्देशित किया गया है, जिन्होंने टाइगर की आखिरी रिलीज ‘बागी 3’ का भी निर्देशन किया था.