टाइगर श्रॉफ मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हीरोपंती 2' का दूसरा गाना 'जलवानुमा' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को पूजा तिवारी और जावेद अली ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि ए आर रहमान ने इसे कंपोज़ किया है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है. गाना रिलीज होते ही ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी देखें - क्या Bharti Singh ने दिया बेटी को जन्म ? कॉमेडियन ने बताया मां बनने की खबरों का पूरा सच!
बता दें 'हीरोपंती 2' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में होंगे. ये फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है.