Nawazuddin Siddiqui Defamation Case: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी (Shamasuddin
Siddiqui) संग विवाद कोर्ट में है. हालांकि अब ये मामला सुलझता नजर आ रहा है. नवाज के भाई शमसुद्दीन ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद सभी सोशल मीडिया पोस्ट हटा दी गई हैं.
बुधवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों भाइयों को एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने का आदेश दिया था. साथ ही कोर्ट ने शमसुद्दीन को एक्टर के खिलाफ पोस्ट की गई किसी भी कथित अपमानजनक कंटेंट को हटाने का भी निर्देश दिया.
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमसुद्दीन ने एक्टर के खिलाफ कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. जिसके बाद एक्टर ने शमसुद्दीन पर 100 करोड़ का मानहानि केस कर दिया.
अब इसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों भाइयों को अपने विवाद के समाधान की संभावना तलाशने के लिए 3 मई को अपने वकीलों के साथ अपने चेंबर में मौजूद रहने का भी निर्देश दिया.
वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकीलों अभिनव चंद्रचूड़ और सुनील कुमार ने बताया था कि भाइयों के बीच कोई भी बातचीत तभी शुरू हो सकती है जब शमसुद्दीन मानहानिकारक पोस्ट को हटा देंगे.
ये भी देखें : Malaika Arora और Arjun Kapoor शादी की खबरों के बीच निकले वेकेशन पर, फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का लुक