Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा- हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं. इससे साथ ही उन्होंने बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है. उन्होंने फैंस से ये भी कहा कि वो फैंस की दुआओं के साथ जल्द ठीक हो जाएंगी.
हिना खान ने आगे लिखा है, 'मैं उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूँ कि मैं ठीक हूं. मैं स्ट्रॉन्ग हूं, डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं. मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं.'
पूरा बॉलीवुड हिना खान के इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहा है और उन्हें इस संकट की घड़ी में हिम्मत दे रहा है. हेली शाह, जय भानुशाली, अंकिता लोखंडे, लता सबरवाल, प्रियल गौर, आशका गोरडिया, सायंतनी घोष, रोहन मेहरा, श्रद्धा आर्या, गौहर खान, अदा खान, आमिर अली कई सितारों ने एक्ट्रेस के लिए प्रार्थना की और उन्हें हिम्मत दी है. सभी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
ये भी देखिए: Amir Khan ने बांद्रा के पाली हिल में लिया सपनों का आशियाना, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान