Hina Khan journey: इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन सेंस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने सालों तक पर्दे पर आदर्श बहु का किरदार निभाया. हिना खान ने साल 2009 में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस सीरियल में उन्होंने 2016 तक लीड रोल निभाया था. 'अक्षरा' बन हिना खान घर-घर में मशहूर हो गईं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहने के बाद हिना खान 2017 में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' का हिस्सा रही थीं और उसके बाद वह बिग बॉस में नजर आई थीं. हिना 'बिग बॉस 11' की रनर अप रही थीं.यूं तो हिना दोनों ही शो नहीं जीत पाईं लेकिन वो इन शोज से अपनी आदर्श बहु की इमेज तोड़ने में कामयाब रहीं.
2018 में एक बार फिर हिना खान 'कसौटी जिंदगी' से छोटे पर्दे पर लौटी थीं. इस शो में उन्होंने वैम्प 'कोमोलिका' की भूमिका निभाई थी, हालांकि हिना खान ने चंद महीनों के बाद ही शो छोड़ दिया था.2020 में हिना खान टीवी क्वीन एकता कपूर के सुपरनेचुरल शो'नागिन' का हिस्सा बनीं. इसी साल एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिल्मों में किस्मत आजमाई. वह फिल्म 'हैक्ड' में दिखी थीं.
उनकी एक भी फिल्म दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई. बॉलीवुड के बाद हिना ने पंजाबी फिल्मों का रुख किया एक्ट्रेस की पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हिना ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया.
ये भी देखें : Hina Khan: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई खूबसूरत अदाकारा हिना खान, खुद पोस्ट शेयर कर दी जानकारी